Reported By: SATENDRA SINGH TOMAR
,Morena News /Image Source : IBC24
Morena News मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। एम.एस. रोड पर बारात में शामिल शराबियों ने किसान की धान की पराली से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ट्रैक्टर, ट्रॉली और पूरा चारा राख हो गया। इस पूरी घटना में किसान की पीठ भी झुलस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसान को अस्पताल पहुँचाया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश कर जांच में जुट गई है।
Morena Newsमिली जानकारी के अनुसार, घटना शहर के एम.एस. रोड पर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के पास हुई है। शराब के नशे में धुत बाराती सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान किसान ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को निकालने के लिए रास्ता मांगा, तो बारातियों ने विवाद शुरू कर दिया। शराबियों ने गुस्से में ट्रॉली में भरी धान की पराली में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी और ट्रैक्टर–ट्रॉली धूं -धूं कर जलने लगी। ट्रॉली में आग लगने के बाद शराबी मौके से फरार हो गए। किसान ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी पीठ झुलस गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, साथ ही 112 की मदद से किसान को अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर किसान के बयान के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं इस घटना से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।