Morena News: किसान ने मांगा रास्ता तो हो गई जंग! दबंगों ने अन्नदाता के साथ की सरेआम ऐसी बदसलूकी, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह

मुरैना में शराबी बारातियों ने रास्ता मांगने पर किसान की धान से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली में आग लगा दी। ट्रॉली जलकर राख हो गई और किसान की पीठ झुलस गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Morena News /Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराबी बारातियों ने किसान की ट्रैक्टर–ट्रॉली में आग लगाई ।
  • किसान की पीठ झुलसी, राहगीरों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही, आरोपी फरार।

Morena News मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। एम.एस. रोड पर बारात में शामिल शराबियों ने किसान की धान की पराली से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ट्रैक्टर, ट्रॉली और पूरा चारा राख हो गया। इस पूरी घटना में किसान की पीठ भी झुलस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसान को अस्पताल पहुँचाया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश कर जांच में जुट गई है।

रास्ता मांगने पर हुआ विवाद

Morena Newsमिली जानकारी के अनुसार, घटना शहर के एम.एस. रोड पर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के पास हुई है। शराब के नशे में धुत बाराती सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान किसान ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को निकालने के लिए रास्ता मांगा, तो बारातियों ने विवाद शुरू कर दिया। शराबियों ने गुस्से में ट्रॉली में भरी धान की पराली में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी और ट्रैक्टर–ट्रॉली धूं -धूं कर जलने लगी। ट्रॉली में आग लगने के बाद शराबी मौके से फरार हो गए। किसान ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी पीठ झुलस गई।

राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, साथ ही 112 की मदद से किसान को अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर किसान के बयान के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं इस घटना से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

ये भी पढ़ें

घटना कहाँ हुई?

यह घटना मुरैना जिले के एम.एस. रोड पर, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास हुई।

आग कैसे लगी?

रास्ता मांगने पर शराबी बारातियों ने विवाद किया और गुस्से में किसान की धान की पराली से भरी ट्रॉली में आग लगा दी।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

शीर्ष 5 समाचार