Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena News/Image Source: IBC24
मुरैना: Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 स्थित राम जानकी मंदिर के पास बने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बोरें में भरा गोवंश का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि गाय की हत्या कर शव को मंदिर प्रांगण में फेंका गया है।
Morena News: देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और नेशनल हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश भी की गई। तनाव बढ़ने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया और आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि गोवंश को काटा नहीं गया था। पुलिस ने बताया कि गोवंश को काटा नहीं गया, बल्कि उसकी गला घोंटकर मौत हुई है। मामले की गहनता से जांच की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
Morena News: पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि बानमोर इलाके के गंगाराम का पूरा गांव में एक किसान की गाय के बच्चे की मौत सामान्य तरीके से हुई थी।किसान ने अपने नाबालिग बेटे को शव को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए कहा लेकिन नाबालिग ने लापरवाही में शव को मंदिर परिसर के पास फेंक दिया। बल्कि गला घोटकर उसकी मौत हुई। मामले को गंभीरता से लिया गया और तुरंत जांच शुरू की गई। कुछ ही घंटों में सच्चाई सामने आ गई। दरअसल बानमोर इलाके के गंगाराम का पूरा गांव में गाय के बच्चे की मौत हो गई थी।
Read More : बोरी में मिला नवजात शिशु, युवती ने किया सनसनीखेज़ कबूलनामा, अब परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Morena News: किसान ने अपने नाबालिग बेटे को शव को सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा लेकिन उसने लापरवाही में शव को मंदिर परिसर के पास फेंक दिया। यही वजह थी कि पूरे इलाके में बवाल खड़ा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हिरासत में लिया और कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। प्रशासन की तत्परता के चलते स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। बाजार खुले और इलाके में शांति बनी हुई है।