Morena News/ image source: IBC24
Morena News: मुरैना: मध्यप्रदेश: मुरैना जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आए युवक और 12 वर्षीय बच्चा रामप्रकाश नहर में डूबने की घटना का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, बच्चा नहर में नहाने गया था और तेज़ बहाव के कारण पानी की तेज़ धार में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
Morena News: स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर के पास खेलते समय रामप्रकाश अचानक पानी में गिर गया और तेज़ बहाव में बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तेज़ धारा के कारण बच्चे को पकड़ना मुश्किल हो गया। इसके बाद SDRF (State Disaster Response Force) की टीम को सूचना दी गई और मौके पर भेजा गया।
Morena News: SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचते ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी। टीम ने पानी के बहाव को देखते हुए नाव और अन्य उपकरणों का प्रयोग किया। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने भी टीम का सहयोग किया। अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है और पूरी कोशिश की जा रही है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
अभी तक रामप्रकाश के बारे में कोई ठोस सूचना नहीं मिली है, लेकिन SDRF और पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में खोजबीन जारी रखी हुई है। अधिकारी और ग्रामीण सभी प्रयास कर रहे हैं कि बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके।