Morena Stunt Video/Image Source: IBC24
मुरैना: Morena Stunt Video: बानमौर थाना क्षेत्र के एनएच44 पर एक युवक ने खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल दिया। युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह चलती कार की छत पर खड़ा होकर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है।
Morena Stunt Video: वीडियो में दिख रहा है कि युवक गेट पर खड़े होकर तेज रफ्तार से चल रही कार की छत पर स्टंट करता है। इसके साथ ही वह पटाखे फोड़कर रील बनाता है जो देखने वाले के लिए बेहद खतरनाक और नाकाफी है। बानमौर थाना क्षेत्र में कि घटना बताई जा रही है।