सावधान.. मोबाइल में डूबी है MP की स्वास्थ्य व्यवस्था.. प्रसूता ने वेटिंग हॉल में दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत, और इधर नर्स…

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 09:55 PM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 09:55 PM IST

Neonatal death in Morena due to negligence

मुरैना: मध्यप्रदेश में सेहत इंतज़ाम इन दिनों मोबाइल के खुमार में डूबी हुई नजर आ रही। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी का दावा करते नहीं थक रहे है तो दूसरी तरफ विभाग के कर्मचारी ही मामा शिवराज के दावों कि पोल खोल रहे है। (Neonatal death in Morena due to negligence) ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां एक नर्स मोबाइल के खुमार में इस तरह डूबी रही कि उसे अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला का भी ख्याल नही रहा। समय पर इलाज नही मिलने से गर्भवती महिला ने प्रतीक्षा कक्ष में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस पूरे वाकये के दौरान वहां मौजूद नर्स मोबाइल चलाने में व्यस्त नजर आई। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

क्या आप भी है कुंवारें?.. अब सरकार देगी पेंशन, जिनकी बीवी छोड़ गई साथ उन्हें भी मिलेगा इस योजना का फायदा

जानकारी के मुताबिक़ दर्द से कराह रही गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए पहुंची थी। वह इलाज के इंतज़ार में वोटिंग हॉल में परिजनों के साथ मौजूद थी लेकिन दूसरी तरफ जिस नर्स को उसकी देखभाल के लिए वहां मौजूद होना था वह मोबाइल चलाने में व्यस्त नजर आई। इलाज नही मिला तो महिला ने वेटिंग हॉल में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

जांजगीर-चाम्पा: जिले में नहीं थम रहे सड़क हादसे, ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, भीड़ ने किया हंगामा

वही असुरक्षित तरीके से हुई इस डिलीवरी के बाद नवजात को भी इलाज नही मिल सका नतीजतन उसने भी दम तोड़ दिया। नवजात की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, उनका गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर पाकर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और फिर परिजनों को समझाइस दी। (Neonatal death in Morena due to negligence) इसके बाद नवजात के शव को पीएम के लिए रवाना किया गया। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि तेज दर्द के बावजूद प्रसूति महिला कि अनदेखी की गई, इसी लापरवाही और अनदेखी की वजह से नवजात ने भी दम तोड़ दिया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें