death due to selfie in Bhedaghat: जबलपुर। भेड़ाघाट में सेल्फी के चक्कर में सास और बहू दर्दनाक हादसे का शिकार हुए है। पैर फिसलने से दोनों नर्मदा की धार में बह गए। बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने एक महिला की लाश बरामद की।
यह भी पढ़ें: पिछले दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बरिश, कई जगहों पर गिरे ओले, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
जानकारी के अनुसार पैर फिसलने से नदी में गिरी दोनों महिला की मौत हो गई। मुंबई निवासी सोनी परिवार भेड़ाघाट घूमने आए थे। 50 वर्षीय महिला हंसा सोनी और उनकी होने वाली बहू रिद्धि सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों नर्मदा की तेज धारा में बह गए।
घटना कि सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय हंसा सोनी का शव बरामद कर लिया है। वहीं 22 वर्षीय युवती रिद्धि की तलाश जारी है।