इंदौर में मांझे से मोटरसाइकिल सवार की नाक और अंगुलियां चोटिल हुईं

इंदौर में मांझे से मोटरसाइकिल सवार की नाक और अंगुलियां चोटिल हुईं

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 09:30 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 09:30 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मोटरसाइकिल सवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पतंक उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले मांझे की वजह से उसकी नाक और अंगुलियां चोटिल हो गईं।

उक्त व्यक्ति ने दावा किया कि जब वह मोटरसाइकिल से कही जा रहा था तब वह चीनी मांझे में उलझकर चोटिल हो गए।

चीनी मांझे की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है क्योंकि यह लोगों के गंभीर चोट का कारण बनता है।

शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में मरहम-पट्टी कराने के बाद होप सिंह (45) ने संवाददाताओं को आपबीती सुनाई। सिंह ने बताया कि वह अपने एक साथी के संग मोटरसाइकिल से लक्ष्मीबाई नगर से गुजर रहे थे कि तभी सड़क पर लटक रहे मांझे से अचानक उलझ गए।

उन्होंने बताया कि पतंग उड़ाने वाले के इस तीखे धागे (मांझे) से पहले उनकी नाक चोटिल हुई और जब उन्होंने हड़बड़ाहट में मांझे को अपने चेहरे से हटाया, तो इससे उनके दोनों हाथों की अंगुलियां भी चोटिल हो गईं।

इंदौर से सटे देवास शहर के रहने वाले सिंह ने इस घटना को याद करते हुए कहा,’अगर मैं चीनी मांझे को तुरंत नहीं हटाता, तो इससे मेरा गला भी कट सकता था और मेरी जान भी जा सकती थी।’’

भाषा हर्ष अमित

अमित