Today Weather Update : Image Source IBC24 Customize
भोपाल: MP CG Weather Update राजधनी भोपाल समेत प्रदेश भर में ठंड का असर कम होते नजर आ रहा है। दिन के तापमान में बढ़त देखने को मिल रही। राजधानी भोपाल में लगभग 11 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया। प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। हर साल की तरह इस साल भी जनवरी के अंत में ठंड का पीक देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 या 26 जनवरी के बाद फिर से तापमान गिरने की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं।
MP CG Weather Update भोपाल समेत इंदौर, भिंड ,मुरैना ,ग्वालियर, में जबलपुर रीवा ,सीधी ,सतना, सिंगरौली समेत प्रदेश भर के अधिकतम जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा। किसी भी तरीके का डिस्टरबेंस एक्टिव ना होने के चलते तेज धूप खिलने की संभावना भी जताई जा रहे है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 72 घंटे में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान में गिरावट जनवरी के अंत तक देखने को मिल सकती है।
न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा 12.2, दमोह 13.2, खजुराहो 12.4, मंडला 8.8, नरसिंहपुर 11.4, नवगांव 10.8, रीवा 11, सागर 15, सतना 11.7, सिवनी 13, सीधी 12.8, उमरिया 10.1, बैतूल 12.7, भोपाल 11.2, धार 13.8, गुना 13.6, ग्वालियर 10.1, नर्मदापुरम 16.4, इंदौर 13.6, खरगोन 13.8, रायसेन 12, राजगढ़ 9.8 और उज्जैन में रात का पारा 12 डिग्री रहा।