“महाराष्ट्र में विपक्ष हो गया खत्म, ये विपक्ष का गठबंधन नहीं ठगबंधन है” यहां के सीएम का बड़ा बयान
CM shivraj on maharastra political crises महाराष्ट्र मामले पर CM शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा जैसी करनी वैसी भरनी
CM Shivraj Singh
CM shivraj on maharastra political crises: भोपाल। हाल ही में महाराष्ट्र में हुआ सियासी उठापटक के बाद राज्यों से अलग-अलग बयान सामने आ रहे है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने भी बड़ी बयान दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिना नाम लिए शरद पवार पर जुबानी हमला बोला है। सीएम ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा। अब महाराष्ट्र में विपक्ष खत्म हो गया है। शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई।
CM shivraj on maharastra political crises: आगे सीएम शिवराज ने कहा कि देश मोदी जी के पीछे खड़ा है। विपक्ष का गठबंधन नहीं, ठगबंधन है। अलग-अलग बेईमानी करने वाले, समान स्वार्थ के चलते एक साथ आ रहे हैं। ऐसे गठबंधन में कई अच्छे लोग हैं, जो देशहित में फैसला ले रहे। बता दें हाल ही में अजीत पवार ने अपने विधायको के साथ शिंदे गुट में शामिल हो गए। साथ ही पांचवी पर उपमुख्यममंत्री पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बाद अब इन राज्यों में उठे बगावती सुर, ये नेता छोड़ सकते है पार्टी, बड़े फेरबदल की आशंका
ये भी पढ़ें- ऐसे कम होंगे टमाटर के भाव, सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा #Boycott_Tamatar का ट्रेंड

Facebook



