MP: GoM agrees to reduce import duty on beer and wine

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. इतने रुपए तक सस्ते होंगे बियर और वाइन के दाम

reduce import duty on beer and wine : मप्र : बियर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर मंत्री समूह सहमत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 25, 2022/12:31 pm IST

भोपाल। reduce import duty on beer and wine :  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति संबंधी मामलों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की और बीयर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति जताई है। मंत्री-समूह की यह बैठक मिश्रा की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय में मंगलवार को आयोजित हुई।

यह भी पढ़ें:  Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..

 reduce import duty on beer and wine :  मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘आबकारी नीति 2022-23 से जुड़े अनेक मसलों पर बैठक में चर्चा हुई। मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर सहमति जताई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया।’’

यह भी पढ़ें: जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति

reduce import duty on beer and wine :  इस बैठक में राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री विजय शाह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बयान में कहा गया कि अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मंत्री समूह की 26 मई को फिर से बैठक होगी।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत