MP pensioner DA news
MP pensioner DA news: भोपाल। मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर को महंगाई राहत का अभी भी इंतजार है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत 28 % से बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दी है। इस पांच प्रतिशत की वृद्धि के लिए शिवराज सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा था। 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश कर दिया लेकिन आज दो दिन बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को मंहगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी नहीं किये है। पेंशनर्स का कहना है हर बार छत्तीसगढ़ का बहाना बनाकर मप्र सरकार महंगाई राहत नहीं बढ़ाती है प्रदेश के लाखों पेंशनर्स की सरकार की वजह से दिवाली काली हो गई अब जब छत्तीसगढ़ सरकार महंगाई राहत बढ़ा चुकी है आज 72 घंटे हो जाएंगे आदेश जारी हुए फिर मप्र सरकार क्यों अपनी बात पूरी करते हुए महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी नहीं कर रही है।
MP pensioner DA news: दरअसल पेंशनर की महंगाई राहत में वृद्धि के लिए राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सहमति होना अनिवार्य है ,राज्य विभाजन के पूर्व के कर्मचारियों की पेंशन पर होने वाले व्यय का 76 प्रतिशत हिस्सा मध्य प्रदेश और 24 प्रतिशत छत्तीसगढ़ वहन करता है। ऐसे पेंशनर की संख्या 40 हजार के आसपास है। पेंशनर को 33 प्रतिशत महंगाई राहत एक अक्टूबर से दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार पूर्व में ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तरह महंगाई राहत में वृद्धि का कैबिनेट निर्णय कर चुकी है,अब केवल आदेश जारी किया जाना है जो मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेकर जारी किया जा सकता है।
MP pensioner DA news: लेकिन वित्त विभाग के अधिकारियों ने दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया है। प्रदेश के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स एमपी सरकार से नाराज है। राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को छत्तीसगढ़ सरकार का हवाला देकर मप्र के पेंशनर्स की महंगाई राहत 5 प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है बावजूद इसके अभी तक वित्त विभाग की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
MP pensioner DA news: पेंशनर एसोसिएशन के अधिकारी खुरशीद सिद्दीकी का यह भी कहना है कि कर्मचारियों को जिस तारीख से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उसी समय से महंगाई राहत में वृद्धि होनी चाहिए,साथ ही जो एक प्रतिशत का अंतर आ रहा है, उसे भी सरकार समाप्त करके बराबरी पर लाए। महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की वृद्धि के बाद भी पेंशनर को महंगाई भत्ते की तुलना में एक प्रतिशत कम महंगाई राहत मिलेगी।
MP pensioner DA news: प्रदेश में कर्मचारियों को सितंबर 2022 से 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि पेंशनर को सितंबर 2022 से 28 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है। जबकि, 6वां वेतनमान प्राप्त पेंशनर को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है। यह 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 201 प्रतिशत हो जाएगी। कांग्रेस पेंशनर्स की मांग को जायज बताते हुए उनके साथ खड़ी है वहीं बीजेपी का कहना है मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील है कर्मचारी और पेंशनर्स वर्ग के लिए हमेशा अच्छे फैसले करते है जल्द महंगाई राहत के आदेश होंगे।