MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस, तीन महिला समेत एक नवजात की मौत, 3 घायल

MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस, तीन महिला समेत एक नवजात की मौत, 3 घायल

MP Road Accident | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अनुपपुर में एंबुलेंस हादसे में 4 की मौत
  • एंबुलेंस डिलीवरी के बाद प्रसूता को घर छोड़ने जा रही थी
  • ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

कीरत सिंह पटेल/पिपरिया: MP Road Accident मध्यप्रदेश के अनुपपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 3 महिलाएं समेत एक नवजात की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने, क्राइम ब्रांच में भाई से हुई पूछताछ

MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के पिपरिया क्षेत्र के साड़िया के पास हुआ है। जहां एक एम्बुलेंस पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन महिलाओं समेत एक नवजात की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: PM Kisan Maandhan Yojana: किसानों के लिए वरदान है पीएम किसान मानधन योजना, किसानों को हर महीने मिलेगा 3000 रुपये पेंशन, ऐसे करें आवेदन?… 

आपको बता दें कि बच्चे की डिलीवरी के बाद एंबुलेंस प्रसूता को अपने घर पिपरिया से ग्राम सर्रा छोड़ने जा रही थी। ग्राम सांडिया लोकेश के वेयरहाउस के पास की एंबुलेंस अनियंत्रित होकर टकरा गई। एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अनुपपुर एंबुलेंस हादसा कब और कहां हुआ?

अनुपपुर एंबुलेंस हादसा पिपरिया क्षेत्र के साड़िया गांव के पास ग्राम सांडिया में लोकेश वेयरहाउस के पास हुआ।

अनुपपुर एंबुलेंस हादसा में कितनी मौतें हुई हैं?

अनुपपुर एंबुलेंस हादसे में 3 महिलाओं और 1 नवजात की मौत हुई है।

अनुपपुर एंबुलेंस हादसा का कारण क्या था?

हादसा एंबुलेंस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण हुआ।