नगरीय निकाय चुनावः नाम वापसी के बाद तस्वीरें हुई साफ, भोपाल में 8 प्रत्याशी मैदान में, बागियों ने बढ़ाई बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन

नगरीय निकाय चुनावः नाम वापसी के बाद तस्वीरें हुई साफः MP urban body elections: Know who is contesting elections in your city

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

MP urban body elections भोपालः मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म हो गई है । जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी 16 नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस के कैंडिडेट्स के साथ कई बागी भी मेयर-पार्षद के लिए मैदान में डटे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया और शोभिक चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट में तय हुए आरोप 

MP urban body elections राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां कांग्रेस-बीजेपी के साथ 12 प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए फार्म जमा किए थे, इनमें से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया। बचे 11 में से बुधवार को 3 और प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। जिसके बाद भोपाल मेयर के लिए बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Read more :  संपत्ति के लालच में शख्स बना ‘हत्यारा’, पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस 

भोपाल में पार्षद पद के लिए 810 नामांकन जमा हुए हैं। बीजेपी-कांग्रेस के साथ जनता दल समेत दूसरी पार्टियों के कैंडिडेट्स और निर्दलियों ने भी नॉमिनेशन किए हैं। इनमें टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी-कांग्रेस के बागी भी शामिल हैं। कई बागी ऐसे हैं जिन्होंने नाम वापस नहीं लिया है। जाहिर है ये अपनी-अपनी पार्टियों के लिए मुसीबत जरूर खड़ी करेंगे।