MP Weather update
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई होने वाली है। लेकिन इससे पहले बदरा एख बार फिर एमपी को भिगोके जाएंगे। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया और चक्रवात के असर के चलते मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज से अगले 2 दिन तक भारी से लेकर मध्यम बारिश के आसार है। इसी वजह से प्रदेश से फिलहाल मानसून की वापसी कुछ दिनों के लिए आगे की ओर बढ़ गए है। इस बारे में मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज शाम से प्रदेश के कई जिलों खासतौर पर पूर्वी हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि अगले 2 दिन तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Train Update: रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, 6 राज्यों के यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 12 स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें डिटेल्स
MP Weather Update: अगले 24 घंटो में सिंगरौली , सीधी , रीवा , सतना , शहडोल, पन्ना में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही शहडोल , जबलपुर , भोपाल , ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों समेत बड़वानी, बुरहानपुर और रतलाम में गरज-चमक के साथ बारिश की होने की संभावना जताई गई है। जिसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में भी आज शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि आज दिनभर से राजधानी में बादल छाए हुए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें