mpresults.nic.in K Ritik Patel secured second position in the state in biology
This browser does not support the video element.
शाजापुर। मध्यप्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
कक्षा बारहवीं के घोषित परिणाम में शाजापुर जिले के छोटे से कस्बे मक्सी के फेम गुरुकुल के अत्यंत मध्यम परिवार के रितिक पटेल ने जीव विज्ञान विषय में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपनी मेहनत का श्रेय सोशल मीडिया से दूरी और गुरु और परिवार के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को देते रितिक से बात की हमारे शाजापुर संवाददाता अजीत पाराशर ने।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें