Narmada Jayanti 2026 | Photo Credit: IBC24
डिंडौरी/जबलपुर: Narmada Jayanti 2026 नर्मदा सिर्फ मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नहीं बल्कि हिंदुओं की आस्था का भी केंद्र है। माँ नर्मदा प्रकटोत्सव से पहले ही नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नर्मदा प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर आज जबलपुर के गौरीघाट का नज़ारा देखने लायक रहा। दूर दूर से पदयात्रा कर गौरीघाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां माँ नर्मदा का पूजन पाठ किया। गौरीघाट में एक धार्मिक समिति की ओर से 1100 फीट लंबी चुनरी से माँ नर्मदा का श्रृंगार किया गया और नाव में रखकर 56 भोग चढ़ाए।
Narmada Jayanti 2026 मां नर्मदा प्रकटोत्सव से एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय डिंडौरी में आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रकटोत्सव के एक दिन पहले नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध नर्मदा डेम घाट से किया गया, जो नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुरानी डिंडौरी तिराहे तक पहुंची। पूरे मार्ग में “मां नर्मदा की जय” के जयघोष गूंजते रहे और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।
डिंडौरी व जबलपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बैंड-बाजे की मधुर धुनों और आकर्षक रंगोलियों ने शोभायात्रा की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। मार्ग में जगह-जगह नर्मदा भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मां नर्मदा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। वहीं पूरा शहर आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आया। प्रकटोत्सव को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नर्मदा घाटों को भी आकर्षक लाइटिंग और सुंदर पेंटिंग से सजाया गया, जिससे नर्मदा तट की सुंदरता और अधिक निखर गई।
वहीं, मां नर्मदा प्रकटोत्सव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। कुल मिलाकर, डिंडौरी में निकली यह भव्य शोभायात्रा मां नर्मदा के प्रति अपार श्रद्धा और आस्था का जीवंत उदाहरण बन गई।
नर्मदा मंदिर के पुजारी सुशील द्विवेदी ने बताया डिंडौरी में नर्मदा प्रकटोत्सव तीन दिन तक मनाया जाता है जिसमें पहले दिन 23 तारीख को दीपोत्सव मनाया गया आज माता रानी की शोभा यात्रा हैं । और चल ठीक 12:00 माता रानी का जन्म उत्सव होगा, इसके बाद दिनभर यज्ञ हवन भंडारा होंगे शाम को 9 पंडितों द्वारा महा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी व नर्मदा भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे। वहीं नगर परिषद के सीएमओ अमित तिवारी ने नर्मदा प्रकट उत्सव अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सफल आयोजन की कामना की है।
नर्मदापुरम में मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस का दो दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है। सेठानी घाट और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है। उत्सव की शुरुआत सुबह 10.30 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से हो चुकी है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए सबसे खास आकर्षण म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा, जिसमें मां नर्मदा की गाथा दिखाई जाएगी। मुख्य आयोजन कल रविवार को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल मंच से मां नर्मदा का पूजन और अभिषेक करेंगे। प्राचीन सेठानी घाट रंग-बिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी के साथ ही घाटों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है। यह पहला मौका है जब नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं को लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन का अनुभव मिलेगा। सेठानी घाट पर मंगलाचरण और पूजन के बाद भजनांजलि हुई। इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत रंगोली, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिताएं भी की जा रही है। शाम को नित्य आरती समिति द्वारा महाआरती की जाएगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे भोपाल की कलाकार श्वेता शर्मा और उनके साथी मां नर्मदा पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे।
सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने बताया कि नर्मदा जयंती महोत्सव की सभी शहर वासियों को शुभकामनाएं के साथ ही यह उत्सव हमारे नर्मदा पुरम में बड़े ही धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी यह पर्व मनाया जाएगा। कल नर्मदा जयंती के दिन प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव मंच से मां नर्मदा की आरती करेंगे और उनका अभिषेक करेंगे। वही नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। कल नर्मदा जयंती के उपलक्ष में मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदा पुरम पहुंचेंगे और मां नर्मदा की आरती करेंगे।
वही पंडित पंकज पाठक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा जयंती की शुरुआत आज से हो गई है। इसके बाद कल बड़ी धूमधाम से शहर वासी एवं आसपास के जिलों से लोग यहां पधारेंगे और उत्सह पूर्वक नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। नर्मदापुरम में कल नर्मदा का प्रकटोत्सव कार्यक्रम जल मंच से होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन होगा। जिसको लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना व पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पहले हेलीपैड पहुंचे यहां से रिहर्सल कर सर्किट हाउस घाट पहुंचे जहां से जल मार्ग से नौका द्वारा जलमंच पहुचे और जल मंच का व घाट तैयारी का जायजा लिया। वही पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था देखी।