Narmadapuram News: जंगल में मिला तेंदुए के तीन नन्हे शावकों का शव, क्या हुआ है इनके साथ? वन विभाग की जांच में सामने आया बड़ा राज…

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के केसला ब्लॉक के अंतर्गत स्थित सुखतवा क्षेत्र के ग्राम चाटुआ में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जंगल में तेंदुए के तीन नन्हें शावक मृत पाए गए।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 09:09 AM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 09:09 AM IST

narmadapuram news

HIGHLIGHTS
  • तेंदुए के 3 शावकों का मिला शव
  • जंगली जानवर के हमले से हुई मौत
  • केसला ब्लॉक के चाटुआ गांव की घटना

Narmadapuram News: नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के केसला ब्लॉक के अंतर्गत स्थित सुखतवा क्षेत्र के ग्राम चाटुआ में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जंगल में तेंदुए के तीन नन्हें शावक मृत पाए गए। वन विभाग के अधिकारियों को लगभग सुबह 7 बजे इस घटना की सूचना मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन तेंदुए के शावकों की उम्र लगभग 9 महीने बताई जा रही है।

वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुटे

Narmadapuram News: मौके पर पहुंचते ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तुरंत कार्रवाई में जुट गए। मुख्य वन संरक्षक (CCF) अशोक कुमार चौहान, उप वन अधिकारी (SDO) मानसिंह मरावी, रेंजर, वनरक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी इस मामले की तहकीकात में जुट गए। शावकों का पोस्टमार्टम डॉ. गुरुदत्त शर्मा की देखरेख में किया गया, जिससे उनकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की गई।

जंगली जानवर के हमले से हुई शावकों की मौत

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की मौत संभवतः किसी अन्य जंगली जानवर के हमले की वजह से हुई है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमलावर तेंदुए थे या फिर बाघ। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक शावक की कॉलर की हड्डी टूटी पाई गई, जो हिंसक संघर्ष का संकेत है। घटना स्थल के आसपास कुछ जंगली जानवरों के पैरों के निशान भी मिले हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि किसी बड़े जानवर ने इस हमले को अंजाम दिया होगा। वन विभाग इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

तीनों शावकों का अंतिम संस्कार किया गया

Narmadapuram News: चाटुआ नदी के किनारे बुधवार शाम 6 बजे तीनों शावकों का अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों से जंगल की सुरक्षा और शावकों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए समुदाय का सहयोग बेहद आवश्यक है ताकि वे सुरक्षित वातावरण में रह सकें।

read more: Stock Market Today 9 October: शेयर बाजार में आज लौटेगी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के मजबूत इशारे 

read more: Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा! ऑपरेशन से पहले बुरा हाल, 10 से ज्यादा मरीज हर हफ्ते झेल रहे दर्दनाक जलन

तेंदुए के शावक कब और कहाँ मिले?

तेंदुए के तीन शावक बुधवार सुबह 7 बजे इटारसी के चाटुआ गांव के जंगल में मृत पाए गए।

शावकों की मौत कैसे हुई?

वन विभाग के अनुसार, उनकी मौत किसी जंगली जानवर, संभवतः बाघ या तेंदुए के हमले से हुई।

क्या पोस्टमार्टम हुआ है?

हां, तीनों शावकों का पोस्टमार्टम डॉ. गुरुदत्त शर्मा की देखरेख में किया गया।