Narmadapuram News: शहर में आवारा कुत्ते का आतंक! बस स्टैंड पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा, सभी अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर

Narmadapuram News: शहर में आवारा कुत्ते का आतंक! बस स्टैंड पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा, सभी अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 04:42 PM IST

Narmadapuram News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इटारसी में आवारा कुत्ते का आतंक,
  • एक दर्जन से ज्यादा लोग लहूलुहान,
  • 3 गंभीर रूप से घायल

नर्मदापुरम: Narmadapuram News:  नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बस स्टैंड रोड पर एक आवारा कुत्ते ने रोड से गुजर रहे 1 दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुषों को काटकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कुछ को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा।

कुत्ता इतना हावी हो गया था कि उसने कई लोगों के पैरों की चमड़ी तक उखाड़ दी। कुछ घायलों को व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने का मामला पहली बार सामने आया है। इस घटना में कुल मिलाकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Narmadapuram News:  घायल हुए लोगों ने बताया कि वे रोजाना की तरह बस स्टैंड से निकल रहे थे तभी कुत्ता अचानक उनके ऊपर दौड़ा और काटने लगा। लोगों ने कुत्ते को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह वहां से भागा नहीं और जैसे-जैसे लोग उस रास्ते से निकल रहे थे कुत्ता उन सभी को घायल कर रहा था।

इस पूरी घटना के बाद अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर विकास जेतपुरिया ने बताया कि इस तरह के डॉग बाइट के रोजाना लगभग 10 मामले सामने आ रहे हैं। आज भी 10 से ज्यादा लोगों का उपचार किया जा रहा है और बाकी लोग भी आ रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें

नर्मदापुरम में कुत्ते के काटने की घटना क्यों हुई?

नर्मदापुरम के इटारसी में एक आवारा कुत्ता रोड पर गुजर रहे 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ता अचानक हमला कर रहा था और लोग उसे भगाने में असफल रहे।

नर्मदापुरम में कुत्ते के काटने के कितने मामले सामने आए हैं?

नर्मदापुरम में रोजाना कुत्ते के काटने के लगभग 10 मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से कई गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में उपचार जारी है।

कुत्ते के काटने पर किस प्रकार का इलाज किया जाता है?

कुत्ते के काटने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए, जिसमें वैक्सीनेशन और घाव की सफाई की जाती है।

नर्मदापुरम में कुत्ते के काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

नर्मदापुरम में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कुत्ते के काटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

अगर कुत्ता काटे तो क्या करना चाहिए?

अगर कुत्ता काटे तो सबसे पहले घाव को साफ करना चाहिए, उसके बाद डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए और जरुरत हो तो रैबीज का टीका भी लगवाना चाहिए।