Reported By: Atul Tiwari
,Narmadapuram News/Image Source: IBC24
नर्मदापुरम: Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बस स्टैंड रोड पर एक आवारा कुत्ते ने रोड से गुजर रहे 1 दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुषों को काटकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कुछ को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा।
कुत्ता इतना हावी हो गया था कि उसने कई लोगों के पैरों की चमड़ी तक उखाड़ दी। कुछ घायलों को व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने का मामला पहली बार सामने आया है। इस घटना में कुल मिलाकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Narmadapuram News: घायल हुए लोगों ने बताया कि वे रोजाना की तरह बस स्टैंड से निकल रहे थे तभी कुत्ता अचानक उनके ऊपर दौड़ा और काटने लगा। लोगों ने कुत्ते को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह वहां से भागा नहीं और जैसे-जैसे लोग उस रास्ते से निकल रहे थे कुत्ता उन सभी को घायल कर रहा था।
इस पूरी घटना के बाद अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर विकास जेतपुरिया ने बताया कि इस तरह के डॉग बाइट के रोजाना लगभग 10 मामले सामने आ रहे हैं। आज भी 10 से ज्यादा लोगों का उपचार किया जा रहा है और बाकी लोग भी आ रहे हैं।