CRPF Jawan Smuggling Liquor Video: आर्मी कैंटीन के ब्रांडेड शराब की तस्करी, ढाबे में बेचते CRPF के जवान को रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

आर्मी कैंटीन के ब्रांडेड शराब की तस्करी...CRPF Jawan Smuggling Liquor Video: CRPF jawan caught red handed while smuggling Army canteen's

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 09:35 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 09:39 AM IST

CRPF Jawan Smuggling Liquor Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीआरपीएफ में शराब तस्करी का मामला,
  • जवान रंगे हाथों पकड़ा गया,
  • ढाबे पर छापा मारते हुए सीआरपीएफ जवान को पकड़ा ,

This browser does not support the video element.

नीचम/राकेश राठौर : Neecham News : कनावटी क्षेत्र में सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने एक ढाबे पर छापा मारते हुए सीआरपीएफ के एक कर्मचारी को शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा।कनावटी क्षेत्र के ज्ञानोदय कॉलेज के पास स्थित एक ढाबा में सीआरपीएफ का एक जवान जो स्कूटी (क्रमांक HR 14 V 7118) से ढाबे पर शराब बेचने आया था। CRPF Jawan Smuggling Liquor Video

Read More : CG Ki Baat: छापे पर सियासी भूचाल.. क्या हंगामे से गलेगी दाल? ईडी के छापों पर क्यों बरपा है सियासी हंगामा, देखें रिपोर्ट

CRPF Jawan Smuggling Liquor Video:  आरोपी के पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज) बरामद की गई हैं। आबकारी विभाग ने आरोपी पर धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ कैंटीन में जवानों और अधिकारियों को उनके कोटे के हिसाब से शराब प्रदान की जाती है जिसे कैंटीन के बाहर ले जाना प्रतिबंधित होता है। बावजूद इसके, कुछ जवान इस शराब को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More : Dantewada News : नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखा रहा था मुस्लिम युवक, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

CRPF Jawan Smuggling Liquor Video:  यह मामला दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब की अवैध तस्करी की जा रही है, जिससे न केवल कानून व्यवस्था पर असर पड़ रहा है, बल्कि विभाग की छवि भी प्रभावित हो रही है। आबकारी विभाग ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

"सीआरपीएफ में शराब तस्करी" का मामला क्या है?

यह मामला सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा कैंटीन में मिलने वाली शराब को बाहर ऊंचे दाम पर बेचने का है। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

"आबकारी विभाग" ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

"सीआरपीएफ कैंटीन" में शराब वितरण का क्या नियम है?

सीआरपीएफ कैंटीन में जवानों और अधिकारियों को उनके कोटे के हिसाब से शराब दी जाती है, जिसे बाहर ले जाना प्रतिबंधित है।

"रॉयल चैलेंज" शराब की कितनी मात्रा बरामद की गई है?

आरोपी के पास से एक पेटी (12 बोतलें) रॉयल चैलेंज शराब बरामद की गई है।

सीआरपीएफ जवान" को शराब बेचते हुए कहां पकड़ा गया था?

आरोपी को कनावटी के ज्ञानोदय कॉलेज के पास स्थित एक ढाबे पर शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।