CRPF Jawan Smuggling Liquor Video | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
नीचम/राकेश राठौर : Neecham News : कनावटी क्षेत्र में सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने एक ढाबे पर छापा मारते हुए सीआरपीएफ के एक कर्मचारी को शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा।कनावटी क्षेत्र के ज्ञानोदय कॉलेज के पास स्थित एक ढाबा में सीआरपीएफ का एक जवान जो स्कूटी (क्रमांक HR 14 V 7118) से ढाबे पर शराब बेचने आया था। CRPF Jawan Smuggling Liquor Video
CRPF Jawan Smuggling Liquor Video: आरोपी के पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज) बरामद की गई हैं। आबकारी विभाग ने आरोपी पर धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ कैंटीन में जवानों और अधिकारियों को उनके कोटे के हिसाब से शराब प्रदान की जाती है जिसे कैंटीन के बाहर ले जाना प्रतिबंधित होता है। बावजूद इसके, कुछ जवान इस शराब को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे हैं।
CRPF Jawan Smuggling Liquor Video: यह मामला दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब की अवैध तस्करी की जा रही है, जिससे न केवल कानून व्यवस्था पर असर पड़ रहा है, बल्कि विभाग की छवि भी प्रभावित हो रही है। आबकारी विभाग ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।