Home » Madhya Pradesh » Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500 Neemuch Madhya Pradesh
Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500: महज 500 रुपए में सरपंची का सौदा, महिला सरपंच ने स्टांप में लिखा-पढ़ी कर सौंप दी जिम्मेदारी, जानिए कहां हुआ ऐसा
Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500: महज 500 रुपए में सरपंची का सौदा, महिला सरपंच ने स्टांप में लिखा-पढ़ी कर सौंप दी जिम्मेदारी, जानिए कहां हुआ ऐसा
Publish Date - February 11, 2025 / 04:29 PM IST,
Updated On - February 11, 2025 / 04:29 PM IST
Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500: महज 500 रुपए में सरपंची का सौदा / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
महिला सरपंच ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर ठेकेदार के साथ अनुबंध किया
अनुबंध में सरकारी योजनाओं के कार्यों की जिम्मेदारी ठेकेदार को सौंपी गई
मामले की जांच के लिए सरपंच को नोटिस जारी किया गया है
राकेश राठौर, नीमच: Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500 जब मध्य प्रदेश से एक गजब मामला सामने आया है। ये मामला कुछ ऐसा है जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे सच में एमपी अजब है..और सबसे गजब है। तो चलिए आपको बताते हैं अजब एमपी की जगब बात।
Lady Sarpanch Sold Responsibility on 500 दरअसल नीमच के ग्राम पंचायत दांता की एक सरपंच कैलाशी बाई कच्छावा ने महज 500 रुपए के स्टांप पर गांव के एक ठेकेदार सुरेश गरासिया को सरपंची सौंप दी। जी हां इसके लिए बकायदा एक अग्रिमेंट भी तैयार किया गया था, जिसमें लिखा गया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वाटरशेड समेत सभी सरकारी योजनाओं के कार्य अब सुरेश ही देखेंगे।
सरपंच ने ये भी लिखा कि जब तक वो पद पर रहेंगी तब तक सुरेश ही सभी कार्य करेंगे। किसी भी स्थिति में वो इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगी। ये अनुबंध 24 जनवरी को किया गया। इसमें गवाह के रूप में गांव के सदाराम, मनालाल और सुरेश के हस्ताक्षर हैं। साथ ही सरपंच की सील और हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।
मामला कुछ ऐसा था जो सुर्खियों में आना लाजिमी था, हुआ भी ऐसा ही। इस पूरे कारनामे की पोल खुली और जांच बैठी। जांच में पाया गया कि कैलाशीबाई ने अपने अधिकार ठेकेदार को सौंप दिए, जो पंचायती राज व्यवस्था के खिलाफ हैं। इसे जनहित के विरुद्ध मानते हुए उन्हें मध्य प्रदेश पंचायत राज और ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत सरपंच पद से हटा दिया गया है। फिलहाल सरपंच को तो हटा दिया गया, लेकिन जिस तरह ये पूरा खेल खेला गया उसने अजब गजब एमपी की बानगी गढ़ दी।