Indore Water Contamination News | Photo Credit: IBC24 Customize
Indore Water Contamination News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में हालात सामान्य करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मैदान में उतर चुका है। नगर निगम के नए आयुक्त ने खुद मोर्चा संभाला है। दूषित पानी से फैली बीमारी के बाद अब फोकस है सुरक्षित और स्वच्छ पानी की सप्लाई, मरीजों का इलाज और हर शिकायत का त्वरित समाधान करना है। प्रशासन का दावा है कि हालात काबू में लाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई जारी है।
Indore Water Contamination News: नगर निगम के नए आयुक्त क्षितिज सिंघल ने देर रात इंदौर पहुंच कर इंदौर निगम आयुक्त का पद संभाल लिया है। IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि, इलाके में लगातार पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं और नगर निगम के पर्याप्त टैंकर तैनात किए गए हैं। उनकी प्राथमिकता है कि, लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ पानी मिले। वहीं कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि रिंग सर्वे के तहत 5 हजार घरों का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसमें 65 लोग बीमार पाए गए, जिनमें से 17 को अस्पताल भेजा गया। घरों में बनी पानी की हौज में भी क्लोरिनेशन किया जाएगा और टैंकरों की स्थिति में सुधार किया जा रहा है।
Indore Water Contamination News: प्रशासन ने 35 बोरिंग के सैंपल फेल होने पर उन्हें बंद कर दिया है। मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों का पैनल मौतों की जांच कर रिपोर्ट देगा, जिसके बाद सही आंकड़े सामने आएंगे। फिलहाल 149 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 13 आईसीयू में हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों से भी प्रशासन लगातार संपर्क में है। कुल मिलाकर प्रशासन का दावा है कि, भागीरथपुरा में हालात जल्द सामान्य किए जाएंगे और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि, अभी तक प्रशासन उन ठोस कारणों का पता नहीं लग पाया है जिसके कारण यह घटनाक्रम घटित हुआ।
भागीरथपुरा पहुंचे नए निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, कलेक्टर के साथ सर्वे में जुटी टीमों से की चर्चा #Bhagirathpura #Indore #MadhyaPradesh
#KshitijSinghal @IndoreCollector @CMMadhyaPradesh https://t.co/RZBYW2GYwu— IBC24 News (@IBC24News) January 4, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-