NIA raids more than 40 locations in India
NIA raids On PFI : भोपाल। देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त संगठनों पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने PFI के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि देशभर के करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने मध्यप्रदेश, UP और राजस्थान समेत दिल्ली में छापेमारी की। वहीं सूत्रों का कहना है कि छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कनेक्शन की जांच से जुड़ा है। एनआईए को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कुछ सदस्यों की तलाश है।
NIA raids On PFI : दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।