MP Budget Session 2025 | Source : File Photo
भोपाल। MP Budget Session 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रश्नों और ध्यानाकर्षण के जवाब तथ्यात्मक और तर्कपूर्ण ढंग से दिए जाएं। उन्होंने लंबित शून्यकाल, अपूर्ण उत्तर, आश्वासन और लोक लेखा समिति की सिफारिशों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
MP Budget Session 2025 : बैठक में बताया गया कि पंद्रह दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होंगी, इस सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत होना संभावित हैं। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया और विधि एवं विधायी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 12 मार्च को डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे। सभी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बजट सत्र में विधायकों ने सरकार से 1785 ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें 1448 तारांकित और 1491 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं, यानी कुल 2939 सवालों के जवाब मांगे गए हैं।