Man Beaten To Death
स्वदेश भारद्वाज, श्योपुर:
Man Beaten To Death: खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पर दो पक्षों में वाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के दो लोग नीरज जाट और आशु खान ने लाठी डंडे और पत्थरों से दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया और उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दूसरे घायल को उपचार के लिए बड़ौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से नाराज लोगों ने बड़ौदा थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई एवं गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों की मांगे मानी तब जाकर घेराव और हंगामा शांत हुआ।
Man Beaten To Death: बता दें कि बड़ौदा थाना क्षेत्र के रतोदन गांव में खेत में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष नीरज जाट और आशु ने मिलकर रामसिंह नाम के व्यक्ति की लाठी और पत्थरों से जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आए रामसिंह के भाई को भी लाठी ड़ण्डों से पीटा गया। हमले में घायल रामसिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। वहीं पुलिस ने निर्जन जाट और आशु पर 302 सहित 5 अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।