Home » Madhya Pradesh » 'Our case is not being heard...' EOW tortured me a lot, Payal Modi made a big statement
Jayshree Gayatri Food MD Payal Modi Case : ‘नहीं हो रही सुनवाई हमारी सुनवाई..’ EOW ने मुझे बहुत ज्यादा किया टॉर्चर, पायल मोदी का बड़ा आरोप
Jayshree Gayatri Food MD Payal Modi Case : 'नहीं हो रही सुनवाई हमारी सुनवाई..' EOW ने मुझे बहुत ज्यादा किया टॉर्चर, पायल मोदी का बड़ा आरोप | Bhopal Crime News
भोपाल। Jayshree Gayatri Food MD Payal Modi Case : मध्य प्रदेश में एडी की छापे के बाद जैसी गायत्री फूड कंपनी के डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस मामले में आप पायल मोदी का बयान सामने आया है उनका कहना है कि कंपनी के पूर्व पार्टनर और पासवान के दामाद चंद्र प्रकाश पांडे और उसके भाई वेद प्रकाश पांडे के दर से पायल ने आत्महत्या का कदम उठाया।
पायल मोदी का कहना है कि वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे ने पूर्व सिया सुनील त्रिपाठी के साथ मिलकर करीब उनके कंपनी में 80 करोड रुपए का गवन किया था इस मामले में पिछले साल जून में उन्होंने फिर दर्ज कराई थी फिर दर्ज करवाने के बाद भी उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद उन्होंने वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे को कंपनी से बाहर कर दिया पायल मोदी का कहना है कि उन्हें पूर्व पार्टनर वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे ने पहले ही आगाह किया था कि उनके यहां ED की रेड होगी।
पायल मोदी का कहना है कि चिराग पासवान के करीबी होने के नाते इन लोगों ने पावर का इस्तेमाल कर पायल मोदी और उनके पति को परेशान किया। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। वीडियो में साफ तौर पर वो कहती नज़र आ रही की में मर जाती तो अच्छा होता मुझे इन सब मुसीबतों से छुटकारा मिल जाता।
पायल मोदी ने आत्महत्या का कदम इस वजह से उठाया, क्योंकि वे पूर्व पार्टनर चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे से परेशान थीं, जिन्होंने उनके कंपनी में करीब 80 करोड़ रुपये का गवन किया था। इसके अलावा, उन्हें पावर का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया गया था।
पायल मोदी के बयान में किसने क्या आरोप लगाए हैं?
पायल मोदी ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व पार्टनर्स चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे ने कंपनी में गवन किया और बाद में ED की रेड के दौरान उन्हें परेशान किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इन लोगों ने चिराग पासवान के करीबी रिश्तों का फायदा उठाया।
पायल मोदी ने आत्महत्या के बारे में क्या कहा था?
पायल मोदी ने कहा था कि अगर वे मर जातीं तो उन्हें इन मुसीबतों से छुटकारा मिल जाता। उनके बयान में यह साफ तौर पर नज़र आ रहा था कि वे मानसिक तनाव और परेशानियों से जूझ रही थीं।
पायल मोदी के द्वारा शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
पायल मोदी का कहना था कि उन्होंने 80 करोड़ रुपये के गवन को लेकर जून में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन फिर भी उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ा।
पायल मोदी के मामले की जांच किसने की?
पायल मोदी के मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापे मारे थे, और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।