INDIA Live News and Updates 27th June 2024
Akhilesh Yadav Angry on Tonti Chor : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में एक पत्रकार को अखिलेश यादव से एक सवाल पूछना महंगा पड़ गया।अजयगढ़ की पन्ना विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को अखिलेश यादव सम्बोधित कर रहे थे, इसी दौरान पत्रकार ने पूछा कि योगी आदित्यनाथ आपको ‘टोंटी चोर’ कहते हैं इस सवाल को लेकर अखिलेश यादव भड़क उठे और पत्रकार को यहां तक कह दिया कि ‘तुम बिके हुए हो।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी सभाओं को लेकर मध्य प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को पन्ना में सपा के प्रत्याशी महेन्द्र के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान वे एक पत्रकार पर भड़क गए, इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट तक कह दिया।
दरअसल, पन्ना में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप टोंटी चोर हैं, इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘तुम पत्रकार नहीं हो, तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा .. तुम्हारा नाम क्या है? इस पत्रकार की फोटो खींचो…’
इस पर पत्रकार ने कहा, ‘मेरा नाम नूर काजी है’ अखिलेश ने इस पर कहा, ‘मुस्लिम हो आप, ऐसी भाषा होती है मुसलमानों की क्या? तुम तो बिके हुए हो.. तुम आगे से मत आना बेटा यहां.. पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं..
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार से ही भिड़ गए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे अखिलेश यादव
पत्रकार को कह दिया 'तुम बिके हुए हो बेटा'#MPElection2023 | #SamajwadiParty #AkhileshYadav |… pic.twitter.com/rj8M2niOdd
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2023
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी अपना आपा खो बैठे थे, अखिलेश ने कन्नौज में एक जनसभा के दौरान मंच से कहा था, ”ऐ पुलिसवालों….ऐ पुलिस…पुलिस्स्स….ऐ पुलिस….ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता…क्यों ऐसा कर रहे हो ..ये लगता है कि बीजेपी वाले करा रहे हैं…”