Panna Murder Case: जादू टोने के शक में काट डाला सिर, चौकीदार की खौफनाक मर्डर कर जंगल में दफनाया सिर, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

जादू टोने के शक में काट डाला सिर, चौकीदार की खौफनाक मर्डर कर जंगल में दफनाया सिर...Panna Murder Case: Head chopped off on suspicion of

Edited By :   |  

Reported By: Amit Khare

Modified Date: June 24, 2025 / 02:00 PM IST
,
Published Date: June 24, 2025 2:00 pm IST
Panna Murder Case: जादू टोने के शक में काट डाला सिर, चौकीदार की खौफनाक मर्डर कर जंगल में दफनाया सिर, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
HIGHLIGHTS
  • पन्ना में वीभत्स हत्याकांड का खुलासा,
  • जादू-टोने के शक में चौकीदार की हत्या,
  • हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,

पन्ना: Panna Murder Case: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमट गांव में हुए वीभत्स हत्याकांड का पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद खुलासा कर दिया है। मृतक संतोष शर्मा वन विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ थे और साथ ही दूध बेचने का काम भी करते थे।

Read More : Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

Panna Murder Case: प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गांव के ही चार लोगों जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले संतोष शर्मा की गला दबाकर हत्या की फिर पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को करीब 80 किलोमीटर दूर छतरपुर जिले के किशनगढ़ के जंगल में ले जाकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद सिर को थोड़ी दूरी पर जमीन में गाड़ दिया।

Read More : Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज

Panna Murder Case: दरअसल मुख्य आरोपी के परिवार की पत्नी और बेटी लंबे समय से बीमार थीं। उसे शक था कि मृतक संतोष शर्मा ने उनके ऊपर जादू-टोना किया है, इसी अंधविश्वास के चलते यह भयावह हत्या की गई। 31 मई 2025 की शाम 7 बजे संतोष शर्मा रोज की तरह साइकिल से दूध बेचने निकले थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे। अगले दिन परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ठीक पांच दिन बाद छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात शव मिला जिसका सिर धड़ से अलग था। किशनगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शव की पहचान संतोष शर्मा के रूप में हुई जिसकी पुष्टि परिजनों ने की।

Read More : CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Panna Murder Case: जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि चार लोगों ने योजना बनाकर संतोष शर्मा की हत्या की थी। उन्होंने पहले रॉड से सिर पर वार किया, फिर तौलिया से गला दबाकर हत्या की। इसके बाद मोटरसाइकिल से शव को किशनगढ़ के जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग किया और सिर को मिट्टी में दबा दिया। पुलिस ने पन्ना और छतरपुर की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें अजय गौड़, रामचरण गोंड, जितेंद्र गोंड और एक 12 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं।

पन्ना चिमट गांव हत्याकांड में मृतक कौन था?

"पन्ना चिमट गांव हत्याकांड" में मृतक का नाम संतोष शर्मा था, जो वन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे।

पन्ना चिमट गांव हत्याकांड में हत्या का कारण क्या था?

"पन्ना चिमट गांव हत्याकांड" का कारण जादू-टोने का शक था। मुख्य आरोपी को लगा कि संतोष शर्मा ने उसके परिवार पर जादू-टोना किया।

चिमट गांव हत्या में कितने लोग शामिल थे?

"पन्ना चिमट गांव हत्याकांड" में चार आरोपी शामिल थे, जिनमें एक 12 वर्षीय नाबालिग भी था।

शव कहां और कैसे मिला?

"पन्ना चिमट गांव हत्याकांड" में शव छतरपुर जिले के किशनगढ़ जंगल में मिला था, सिर धड़ से अलग किया गया था और सिर को जमीन में दबाया गया था।

क्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हां, "पन्ना चिमट गांव हत्याकांड" में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।