Indore Contaminated Water Case: इंदौर दूषित पानी से मौत मामले को लेकर सियासत! PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार से की ये बड़ी मांग, कहा- यह घटना जनता के वोट की हत्या है
इंदौर दूषित पानी से मौत मामले को लेकर सियासत! PCC Chief Jitu Patwari targets government over deaths due to contaminated water in Indore
इंदौर: Indore Contaminated Water Case: कांग्रेस ने इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण लोगों की मौत को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए इस मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। प्रशासन ने शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Indore Contaminated Water Case: प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने गृहनगर इंदौर में पेयजल त्रासदी को लेकर पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जनता ने अपना वोट देकर भाजपा को इंदौर की लोकसभा सीट, सभी नौ विधानसभा सीटों और नगर निगम के चुनाव जितवाए, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसके बदले जनता को दूषित पेयजल त्रासदी दी। पटवारी ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में पेयजल त्रासदी से 16 लोगों की मौत का दावा करते हुए कहा, ‘‘ये मौतें जनता के उस वोट की हत्या है जो उसने पिछले चुनावों में भाजपा को दिया था।’’
उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल से लोगों की मौत के मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इसके आधार पर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दूषित पेयजल के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से लोगों की मौत के कारण सुर्खियों में आया भागीरथपुरा इलाका, राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र ‘इंदौर-1′ में आता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि पेयजल त्रासदी के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव को विजयवर्गीय से फौरन इस्तीफा लेना चाहिए और शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
पटवारी ने चेतावनी दी,‘‘अगर ये मांगें नहीं मानी गईं, तो कांग्रेस 11 जनवरी को शहर में बड़ा आंदोलन करेगी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस, दूषित पेयजल त्रासदी को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएगी। पटवारी ने दावा किया कि भागीरथपुरा के लोग पिछले आठ महीने से शिकायत कर रहे थे कि नगर निगम के नल कनेक्शन से दूषित पानी आ रहा है, लेकिन इसकी सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा,‘‘भागीरथपुरा में फिलहाल नगर निगम के टैंकरों के जरिये जो पानी पहुंचाया जा रहा है, लोग उसके भी दूषित होने की शिकायत कर रहे हैं।’’
इंदौर ने भाजपा को सांसद दिया, दो मंत्री दिए, महापौर दिया, 9/9 विधायक दिए, और बदले में भाजपा ने इंदौर के लोगों को पानी में ज़हर दिया। pic.twitter.com/glTUigouLj
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 4, 2026
इन्हें भी पढ़ें:
- POCO M8 5G Launch Date: इस तारीख को Poco M8 5G की धमाकेदार एंट्री! बजट और स्टाइल दोनों में फुल पावर, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा अब आपके हाथ में!
- Bank Of India Recruitment 2025: एक क्लिक और बैंकिंग जॉब आपके नाम! बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, आखिरी मौका कल, जल्दी करें अप्लाई!
- Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड यूजर की मौत हो जाए तो कौन भरेगा बकाया रकम? जानिए नियम और चौंकाने वाले सच!

Facebook



