भोपालः Petrol-diesel will be cheaper in MP दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया है। इसके बाद अब राज्य सरकारें भी अपने हिस्से की वैट को कम कर रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स कम करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। इस संबंध सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया है।
read more : Diwali 2021: आज के दिन ये 10 गलतियां पड़ सकती है भारी, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
Petrol-diesel will be cheaper in MP इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होनें कहा कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल के रेट ऐतिहासिक रूप से कम किए हैं। एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को राहत देने के उनके फैसले के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।
मध्यप्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा। https://t.co/YGY6cziSTk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021