PM Modi’s visit to Gwalior : 21 अक्टूबर को फिर ग्वालियर आ रहे PM मोदी, सिंधिया के किले में रुककर करेंगे ये बड़ा काम

PM Modi's visit to Gwalior : पीएम नरेंद्र मोदी इस बार सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एमपी के ग्वालियर में आएंगे।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 07:15 AM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 07:15 AM IST

PM Modi’s visit to Gwalior : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मत डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अब तक अपने पार्टी प्रत्याशियों की 4 सूची जारी कर दी है। दिलचस्प यह भी है कि इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सासंदों के भी नाम हैं। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है। तो वहीं कांग्रेस ने अपनी पहली ही सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम देकर सभी को चौंका दिया है।

read more : Ram Mandir Durga Pandal : राम मंदिर की तर्ज पर राजधानी में बनाया गजब का दुर्गा पंडाल, केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन, आप भी देखें एक झलक.. 

PM Modi’s visit to Gwalior ; दोनों ही दलों की सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों की सक्रिता और भी बढ़ गई है। तो वहीं बड़े नेताओं का प्रदेश दौरा भी जारी है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी अन्य नेता प्रदेश के कोने कोने में अपना डेरा डाले हुए है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार एमपी के ​चुनाव पर नजरें टिकाए हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रदेश दौरे पर आने वाले है।

 

पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी इस बार सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एमपी के ग्वालियर में आएंगे। बता दें कि द सिंधिया स्कूल फोर्ट का 125वें स्थापना दिवस आने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी समारोह में शिरकत करेंगे। सिंधिया के किले में पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक रूकेंगे। साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यस भी करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कूल सिंधिया परिवार का है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp