PM Modi’s visit to Barwani : आज फिर MP दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बड़वानी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित..

PM Modi's visit to Barwani: 13 नवंबर यानी आज पीएम बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत तलून की बजट्टा खुर्द आएंगे।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2023 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 13, 2023 / 11:45 AM IST

PM Modi's visit to Barwani

PM Modi’s visit to Barwani : बड़वानी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे।

read more : Assistant Professor Recruitment 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवदेन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया.. 

एमपी में पीएम मोदी का दौरा

PM Modi’s visit to Barwani : एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी एमपी के चुनावी दौरा पर आ रहे हैं। 13 नवंबर यानी आज पीएम बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत तलून की बजट्टा खुर्द आएंगे। जहां PM बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में हुंकार भरेंगे। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें से जिले की चारों विधानसभा सहित धार जिले की भी चारों विधानसभा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। सभा स्थल पर बीजेपी नेताओं सहित प्रशासन का जमावड़ा है। मंच, पार्किंग स्थल और हेलीपैड पूरी तरह से तैयार है।

 

PM Modi’s visit to Barwani : बता दें​ कि, पीएम मोदी की सभा में बड़वानी सहित धार जिले के करीब एक लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि पीएम का प्रोग्राम पहले ही तय हो गया था। जिसके बाद कांग्रेस ने राजपुर में 10 नवंबर को राहुल गांधी की सभा आयोजित कर दी थी, जिसमें जिले की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp