BJP Leader Arrested : भाजपा नेता की काली करतूत, शादी का झांसा देकर युवती से मिटाता रहा हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
भाजपा नेता की काली करतूत, शादी का झांसा देकर मिटाता रहा हवस, Police arrested BJP leader accused of rape in Mandla
Naxali Arrested In Bijapur
मंडलाः Police arrested BJP leader मध्यप्रदेश के मंडला जिले एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक भाजपा नेता को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से पकड़ा है। आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ बीजाडांडी थाने में दुष्कर्म मामले पर FIR दर्ज था और वह लगातार फरार चल रहा था। अब आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
Police arrested BJP leader मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला निवास जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। युवती ने बीजाडांडी थाने में यह पूरा मामला दर्ज कराया था। इसके से आरोपी जनपद उपाध्यक्ष फरार चल रहा था। पुलिस ने दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Rasha Thadani New Look: रवीना टंडन की लाडली ने व्हाईट मिनी ड्रेस में ढाया कहर, देखें ग्लैमरस लुक

Facebook



