इंदौर: किसनगंज में नकली पेट्रोल डीजल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 टैंकरों को भी जब्त किया है। फिलहाल पूरे मामले में शिवम इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश अग्रवाल और पेट्रोल पंप संचालक विजय कुमार फरार है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू-इंदौर रोड पर स्थित ग्राम उमरिया में फ्यूल पंप पर नकली पेट्रोल बेचकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत टैंकर ड्राइवर सुरेश कुशवाहा को मौके से गिरफ्तार किया साथ ही पेट्रोल पंप के टैंक और डीजल के टैंकर से सैंपल निकलवा कर जांच के लिए भेजा।
Read More: पूर्व कांग्रेस विधायक का निधन, लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे कांती कोली
पुलिस ने टैंकर ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चला पीथमपुर सेक्टर – 3 में शिवम इंडस्ट्रीज के अंदर नकली पेट्रोल बेचने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां से पांच टैंकर जब्त किए हैं। साथ ही शिवम इंडस्ट्रीज में ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया है।