23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वतन लौटा प्रहलाद सिंह राजपूत, छोटे भाई को देखकर भर आई आंखें

23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वतन लौटा प्रहलाद सिंह राजपूत! Prahlad Singh Rajput returned home after 23 years from jail in Pakistan

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

सागर: 23 साल पहले घर से लापता हुए प्रहलाद सिंह राजपूत सोमवार को पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर अमृतसर की अटारी बॉर्डर पहुंचे। उन्हें लेने के लिए सागर पुलिस के साथ उनके छोटे भाई वीर सिंह भी अमृतसर पहुंचे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग के गले की हड्डी बना एक्सपायरी दवाएं कुएं में फेंके जाने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद 8 कर्मचारी बर्खास्त

​बता दें कि सागर जिले के ग्राम घोसीपट्टी से साल 1998 में लापता हुए प्रहलाद 23 साल बाद वापस वतन लौटे। आज अटारी बॉर्डर पर पाक सेना ने प्रह्लाद को भारतीय सेना के हवाले किया। इसके बाद सागर पुलिस और प्रहलाद के छोटे भाई वीर सिंह ने उन्हें रिसीव किया।

Read More: नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब, वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियो

प्रहलाद ने जैसे ही छोटे भाई को देखा, तो दोनों भावुक हो गए और फफक कर रोने लगे। प्रहलाद की मानसिक स्थिति कमजोर है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस प्रहलाद को लेकर सागर रवाना हो गई। मंगलवार शाम को प्रहलाद सागर पहुंचेगा।

Read More: बिजली कटौती…घर में असंतोष! कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से हलाकान हुए लोग