3 दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

3 दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद : President Ram Nath Kovind reached Bhopal on 3-day visit

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपालः President Ram Nath Kovind  अपने 3 दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद आज मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यहां से राष्ट्रपति अब सीधे राजभवन पहुंचेंगे।

Read more :  राजधानी के तीन थाना प्रभारी SP ऑफिस अटैच, जानिए क्या है वजह 

President Ram Nath Kovind  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति शनिवार यानी कि 28 मई को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10.50 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती द्वारा आयोजित ‘वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज नीड ऑफ ऑवर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति शाम 5 बजे से 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि पूजन करेंगे।

Read more :  मुस्लिम परिवार ने बीजेपी को दिया वोट, तो गांव वालो ने बंद किया हुक्का पानी, जारी किया फरमान 

29 मई को राष्ट्रपति सुबह 8.30 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे और वहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति उज्जैन में आयोजित होने वाले आयुर्वेद सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। उज्जैन से राष्ट्रपति इंदौर जाएंगे और इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।