Inflation News
भोपाल: लगातार एक महीने से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं अन्य दिनों में जो सब्जियां 30 से 40 रुपये किलो बिकती थी अब वहीं सब्जियां 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। सब्जी मंडी में दुकानें खाली पड़ी है क्योंकि महँगी सब्जियों की वजह से ग्राहक कम आ रहे है।
Read More: Jabalpur News: टमाटर से भी महंगा हुआ अदरक, जबलपुर में भी सब्जियों ने दिखाए नखरे
भोपाल में सब्जियों के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैंं। सब्जियों के दाम दिनों दिन इतने ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं की लोग पाव या आधा किलो सब्जी ही ले रहे हैं। 160 रुपये किलो अदरक, 250 रुपये किलो हरी धनिया, 200 रुपये किलो बैगन 40 रुपये किलो लौकी, 60 रुपये किलो बीन्स, 100 रुपये किलो गोभी, 100 रुपये किलो भिंडी, 80 रुपये किलो गिलकी, 100 रुपये किलो पत्तागोभी, 30 रुपये किलो आलू,प्याज़, 30-30 रुपये किलो हरी मिर्च 250 रुपये किलो के भाव से मंडी में बेचे जा रहे हैं।