भोपाल: राजधानी के अशोका गार्डन थाने क्षेत्र में एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले उसने सोशल मीडिया पर खुद के बनाए दो वीडियो पोस्ट किए हैं। इसमें एक पोस्ट में फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने का जिक्र किया है, तो दूसरे में मां से मार्मिक अपील करते हुए न रोने और परिवार संभालने की बात कही है।
शिवनगर हिनौतिया निवासी कार्तिक यादव ने गत दिनों एक निर्माणाधीन कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले दो वीडियो वायरल किए हैं। पहले वीडियो में आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने एक कंपनी से टीवी फाइनेंस कराई थी। मेरे सीनियर दीपक चौधरी ने अपने पिता के कार्ड से ये फाइनेंस कराया था। उन्होंने कहा था कि मैं किस्तें चुका दूंगा। तुम मुझे हर महीने पैसे देते रहना। बाद में पता चला कि कंपनी को पैसा ही नहीं मिला. दीपक ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है।