Vidisha News: बिना कपड़ों के कॉलेज में ‘उपस्थित’ हो जाते थे प्रोफेसर साहब! मिलती थी इन चीजों की घर पहुंच सेवा, शिक्षा विभाग के उड़ गए होश जब हुआ खुलासा
Vidisha News: बिना कपड़ों के कॉलेज में 'उपस्थित' हो जाते थे प्रोफेसर साहब! मिलती थी इन चीजों की घर पहुंच सेवा, शिक्षा विभाग के उड़ गए होश जब हुआ खुलासा
Vidisha News | Photo Credit: IBC24
विदिशा: Vidisha News सार्थक ऐप से फर्जी उपस्थिति लगाने के विदिशा जिले में कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते विभाग द्वारा समय-समय पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 2 कार्यवाही की गई जिसमें गंजबासौदा और सिरोंज तहसील में सार्थक ऐप से छेड़खानी कर फर्जी उपस्थिति लगाए जाने के मामले सामने आए है।
Vidisha News इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय कन्या महाविद्यालय गंजबासौदा के प्रभारी प्राचार्य सोहन कुमार यादव और सिरोंज के लाल बहादुर शास्त्री शासकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ साधना कुमारी झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान एक रोचक जानकारी यह भी सामने आई है कि सार्थक ऐप पर उपस्थिति लगाते समय सोहन कुमार यादव बिना कपड़े सिर्फ बनियान में थे जिसके चलते उन्हें कारण बताओं नोटिस भी दिया गया है।
आपको बता दे कि सार्थक ऐप से फर्जी उपस्थिति लगाने के मामले में बीते दिनों गंजबासौदा से ही 6 अतिथि विद्वानों को भी बर्खास्त किया गया था। निलंबन अवधि के दौरान सोहन कुमार यादव विदिशा के शासकीय कन्या महाविद्यालय और साधना कुमारी झा सिरोंज में ही अपनी सेवाएं देंगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया कि दोनों ही द्वारा अपनी पदस्थापना स्थल से सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज न कर, अपने निवास स्थल से सार्थक ऐप के दिशा निर्देशों के विपरीत कूटरचित तरीके से उपस्थिति दर्ज की गई थी।


Facebook



