IAS Officers Promotion in MP List 2024
MP Promotion 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों / राजस्व निरीक्षकों को शासन ने पदोन्नत किया है, विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति समिति की रिव्यू डीपीसी 27 जनवरी 2023 के कार्यवाही विवरण में लिए गे एनिर्ने के अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी “ग” श्रेणी/राजस्व निरीक्षकों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी “ख” श्रेणी के पद पर वेतनमान 15600 – 39100 ग्रेड पे 5400 में पदोन्नत करता है।
MP Promotion 2023: आदेश में 21 अधिकारियों के नाम हैं इनमें से दो अधिकारी ऐसे भी हैं जो रिटायर्ड हो चुके हैं, आदेश में कहा गया है कि यह पदोन्नति कैलेण्डर वर्ष 2015 की स्थिति में की गई हा ईसलिए इसका लाभ 01/01/2015 से देय होगा लेकिन दिनक 01/01/2015 से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक की अवधि का “कार्य नहीं वेतन नहीं” के सिद्धांत वेतन एरियर्स देय नहीं होगा लेकिन काल्पनिक वेतन निर्धारण की पात्रता होगी ।
ये भी पढ़ें- 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कांस्टेबल की निकली बंपर भर्तियां, महिलाओं के लिए 500 से ज्यादा पद आरक्षित
ये भी पढ़ें- शिवरात्रि पर बनाएं ये फलाहारी टिक्की, यहां देखें बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी, खाकर आ जाएगा मजा