प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल, पीएम मोदी 1 अप्रैल को दिखा सकते हैं हरी झंडी
प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल: Proposed schedule of Vande Bharat Express final in MP
GS Entertainment
Proposed schedule of Vande Bharat Express final in MP : भोपाल। लंबे वक्त के बाद वह समय आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था। मध्य्रप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दूं कि रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी।
मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हो गया है। उम्मीद है कि एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे के दौरान इसे हरी झंडी दिखा सकते है, ये ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि रानी कमलापति से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा। शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा। रेल सूत्रों ने आरकेएमपी से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना जताई है। ट्रेन को दोनों ओर से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाएंगे। इससे वह एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।
वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने डेस्टीनेशन तक की दूरी तय करेगी। जहां तक टिकट चैकिंग स्टाफ का मामला है, एंड टू एंड तैनात किया जाएगा। हालाँकि अभी इसके किराये की घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है की ट्रैन का किराया शतब्दी के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा होगा।

Facebook



