Raisen News: कांग्रेस पार्टी को आम लोगों ने दी अपनी राय, कहा- सनातन धर्म की ओर बढ़ रहे देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए

Raisen News: कांग्रेस पार्टी को आम लोगों ने दी अपनी राय, कहा- सनातन धर्म की ओर बढ़ रहे देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए

  • Reported By: Santosh Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 06:37 PM IST

Raisen News

रायसेन। Raisen News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। देश में राममय माहौल बना हुआ है ऐसे में राम मंदिर न्यास समिति ने सभी दलों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी इस आयोजन में सम्मलित होने का निमंत्रण दिया गया जिसे कांग्रेस ने यह कहते हुए जाने से मना कर दिया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन राजनीति से प्रेरित है। ऐसे में हमने आम लोगों ने अपनी राय दी और उनकी राय में यह देश की अखंडता से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए कांग्रेस ही नहीं बल्कि सबको साथ आना चाहिए। राम अकेले बीजेपी के नहीं बल्कि सारे देश के हैं।

Read More: Giriraj Singh Statement: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा-‘कांग्रेस को देशभर में नहीं मिलेंगे प्रत्याशी’

Raisen News: वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सनातन धर्म की ओर बढ़ रहे देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए तो कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी इसका राजनीति करण कर रही है इसका लाभ लोकसभा चुनाव में लिया जाएगा और कुछ लोग यह भी कहते नजर आए की जब चारो शंकराचार्य इस आयोजन में नहीं जा रहे तो अकेले कांग्रेस पर ठीकरा नहीं फोड़ना चाहिए बहरहाल अयोध्या में राम मंदिर के इस आयोजन में सबको एक साथ आकर धर्म ध्वजा लहराना चाहिए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें