Raisen News: नहीं सही गई प्रेमिका की जुदाई, बेवफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, और फिर..

The young man took a dreadful step in the separation of his girlfriend नहीं सही गई प्रेमिका की जुदाई, बेवफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, और फिर..

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 07:20 PM IST

lover committed suicide by hanging after being cheated in love

रायसेन। जिले के उदयपुरा में एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर दी। नाबालिग ने आत्महत्या से पूर्व बेवफाई स्टेटस सोशल मीडिया पर किया अपलोड कुया। बता दे कि रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत 11वीं क्लास मेंपढ़ने वाले एक किशोर ने अपने ही घर मे लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more: Balrampur News: भयानक बीमारी की चपेट में आई 15 मितानिन, प्रशिक्षण केंद्र में मचा हड़कंप

मृतक शिवम मेहरा ने आत्महत्या से पूर्व मृतक शिवम मेहरा ने एक बेवफाई वाला स्टेटस सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उक्त घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मृतक का पीएम सामुदायिक स्वास्थ्य उदयपुरा में कराकर मर्ग कायम कर लिया है। पूरे मामले की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है । किशोरावस्था में की गलती कितनी भारी पड़ती है, यह शिवम के माता पिता से समझा जा सकता है, जिन्होंने अपनी एकलौता बेटा खो दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें