Rajgarh Pind Daan News: 35 साल बाद लौटी मरी हुई मां! पिंडदान तक कर चुके थे परिजन, नागपुर में जिंदा मिली गीताबाई की चौंकाने वाली कहानी

35 साल बाद लौटी मरी हुई मां! पिंडदान तक कर चुके थे परिजन...Rajgarh Pind Daan News: Dead mother returned after 35 years! Family had even

Modified Date: April 11, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: April 11, 2025 12:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 35 साल बाद लौटी मरी हुई मां!
  • पिंडदान तक कर चुके थे परिजन,
  • नागपुर में जिंदा मिली गीताबाई की चौंकाने वाली कहानी,

राजगढ़: Rajgarh Pind Daan News:  मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में उस वक्त भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा जब एक 70 वर्षीय महिला गीताबाई सेन 35 साल बाद अचानक अपने घर लौटीं वो भी तब जब उनके परिवार ने उन्हें मृत मानकर इलाहाबाद (प्रयागराज) में उनका पिंडदान तक कर दिया था।

Read More : Allahabad High Court on Rape Case: “पीड़िता ने खुद मुसीबत को न्योता दिया” रेप के आरोपी को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

अचानक हुई थी लापता, हर साल होता था श्राद्ध

Rajgarh Pind Daan News: करीब 35 साल पहले गीताबाई अपने मायके शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के खोखरा गांव गई थीं। तभी से उनका कोई सुराग नहीं मिला। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने सालों तलाश किया लेकिन जब कोई सूचना नहीं मिली, तो मजबूर होकर लगभग 5 साल पहले परिवार ने उन्हें मृत मान लिया और प्रयागराज जाकर पिंडदान कर दिया। इसके बाद हर साल श्राद्ध पक्ष की नवमी को उनकी तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्राद्ध किया जाने लगा। परिवार को उनकी मौत का दुख साल दर साल सताता रहा।

 ⁠

Read More : Bilaspur Railway Station News: टिकट के लिए दर-दर भटक रहे यात्री.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बदइंतज़ामी का आलम, यात्रियों ने कह दी ये बड़ी बात

नागपुर से आया चौंकाने वाला फोन

Rajgarh Pind Daan News: हाल ही में परिवार को एक ऐसा फोन कॉल आया, जिसने सबको स्तब्ध कर दिया। महाराष्ट्र के नागपुर के क्षेत्रीय मानसिक चिकित्सालय से आया यह कॉल गीताबाई के जीवित होने की सूचना लेकर आया था। वहाँ की समाज सेवा अधीक्षक कुंडा बिडकर ने जानकारी दी कि गीताबाई को कोर्ट के आदेश पर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उन्हें अपनी पहचान और घर का पता बिल्कुल याद नहीं था। बायोमेट्रिक से भी कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन हार न मानते हुए 19 महीनों तक लगातार प्रयास कर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई गांवों, पुलिस थानों, सरपंचों और दुकानदारों से संपर्क कर आखिरकार ब्यावरा के बारे में जानकारी मिली।

Read More : Police Constable Arrested with Illegal Opium: अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार! रोडवेज बस में ले जा रहा था 540 ग्राम अफीम, इस जिले में पोस्टेड है आरोपी

35 साल बाद हुआ मिलन, घर में लौटी खुशियां

Rajgarh Pind Daan News: ब्यावरा पुलिस और कालापीपल प्रशासन के सहयोग से गीताबाई के परिवार को सूचना दी गई। जैसे ही पति गोपाल सेन और बेटे अशोक सेन को खबर मिली वे तुरंत नागपुर पहुंचे और गीताबाई को अपने साथ सुरक्षित घर ले आए। घर लौटने पर माहौल बेहद भावुक था। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर 35 साल पुराने बिछड़े रिश्ते को फिर से जीवित किया। परिवार, रिश्तेदार, बच्चे और पोते-पोतियों ने मिलकर भव्य स्वागत किया। खुशी के इस पल में पूरे मोहल्ले की आंखें नम हो गईं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।