बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद रेप, लूट ली कैश और ज्वेलरी, अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद रेप, लूट ली कैश और ज्वेलरी, अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे! Rape with Old Age Lady After Murder Accused Arrested
कटनी: Rape with Old Age Lady After Murder शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी अभिनाश बजाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रेप और लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की थी। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: Harley-Davidson ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत और पुरे फीचर्स जाने यहां
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद रेप
Rape with Old Age Lady After Murder मिली जानकारी के अनुसार मामला 2 जून 2022 का है। बुजुर्ग महिला का नाम कमला बाई है, जो सालों से गांधी मार्किट में अकेली रहती थी। 2 जून की रात अभिनाश बजाज कुछ लोगों ने के साथ कमला बाई के घर घुस आया और महिला पर हमला कर दिया। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लूट के इरादे से पहुंचा था आरोपी
वहीं, कमला की हत्या के बाद अरोपी ने अलमारी व पेटी का ताला तोड़कर गहने और पैसे लूट लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने कमला बाई की लाश के साथ रेप भी किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें आरोपी अभिनाश बजाज की तस्वीरें सामने आई।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने अभिनाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि गलत काम करने के बाद मृतिका के कान के सोने की बाली तथा नाक की लौंग निकाल लेना व साथ ही मृतिका के घर से उसकी आलमारी मे रखे 17,00 रुपए पैसे ले जाना बताया।
Read More: बीजेपी ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से किया निलंबित, पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

Facebook



