Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam News / Image Source: IBC24
Ratlam News: रतलाम: रतलाम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के बोधी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र ने आज अपने स्कूल में तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के बाद छात्र को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और स्कूल प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो दिन पहले इस छात्र ने अपने क्लास का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसी वीडियो और स्कूल में इसकी चर्चा को लेकर आज स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पेरेंट्स को बुलाया था। पहले प्रिंसिपल ने छात्र को अपने केबिन में बुलाकर समझाया। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही बच्चे ने स्कूल में अपने पिता को देखा वो दौड़ता हुआ तीसरी मंजिल तक गया और गैलरी को पार करके छलांग लगा दी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिससे स्पष्ट होता है कि छात्र यह कदम अचानक और डरावनी स्थिति में उठा रहा था।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र और उसके पिता को समझाने के लिए बुलाया गया था न कि किसी तरह की तंग करने या डांटने की योजना के तहत। वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि स्कूल में उनका मोबाइल ले जाने का मुद्दा उठाया जाएगा। पिता ने स्कूल से पूरी जानकारी लेने की मांग की है। इस पूरे मामले में तहसीलदार और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन और डॉक्टरों से जानकारी ली। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह लेने का आश्वासन दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-