MD Drugs Trafficking: कार से कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने शातिर तस्करों को 51 लाख की नशे की खेप के साथ धर दबोचा
कार से कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने शातिर तस्करों को 51 लाख...MD Drugs Trafficking: Drug consignment worth 51 lakhs seized
MD Drugs Trafficking | Image Source | IBC24
- रतलाम- 51 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त,
- दो तस्करको पुलिस ने किया गिरफ्तार,
- नामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
रतलाम: MD Drugs Trafficking: जिले की नामली थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 51 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन हाइवे पर एक कार से दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से आधा किलो से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद की गई।
MD Drugs Trafficking: एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये नशीला पदार्थ मंदसौर से लाया गया था और रतलाम में सप्लाई की तैयारी थी। पकड़े गए दोनों आरोपी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह एमडी कहां से खरीदी गई थी किसे सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए खरीद से लेकर वितरण तक की चेन को खंगाला जा रहा है।
MD Drugs Trafficking: रतलाम पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स लगातार जिले में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है और इस अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। कार्रवाई में शामिल टीम की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी और रतलाम जिले को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस पूरी सख्ती से काम कर रही है।

Facebook



