Reported By: Vinod Wadhwa
,Modified Silencer In Ratlam |Image Source | IBC24
रतलाम : शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आज एक सख्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दो बत्ती क्षेत्र में पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर उन पर रोड रोलर चलवा दिया।
मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन तेज़ आवाज़ निकालते हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों को परेशानी होती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। युवा वर्ग जौहर दिखाने और दूसरों को प्रभावित करने के लिए इन मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग कर रहे थे, जो कि ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध है।
ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि कोई भी वाहन चालक नियमों के विरुद्ध मॉडिफाइड साइलेंसर लगाएगा, तो उसके खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस ने उन वाहनों की पहचान की जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे। इन वाहनों को रोककर चालकों को चालान जारी किया गया। जब्त किए गए साइलेंसर्स को सार्वजनिक स्थान पर एकत्र कर उन पर रोड रोलर चलाया गया। यह पूरी प्रक्रिया राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
इस कार्रवाई को लेकर आम जनता ने पुलिस की सराहना की और इसे एक आवश्यक कदम बताया। कई लोगों का मानना है कि इस तरह की कठोर कार्रवाई से अनावश्यक शोरगुल पर रोक लगेगी और सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी। पुलिस ने लोगों से अपील किया है की वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें। मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें।