Ratlam News: सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप...Ratlam News: 12 vehicles of CM convoy stuck on the way

Ratlam News: सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

Ratlam News | Image Source | IBC24


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: June 27, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: June 27, 2025 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां बंद,
  • डीजल में पानी मिलने से हड़कंप,
  • रतलाम का पेट्रोल पंप सील,

रतलाम: Ratlam News:  मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने आई दर्जनभर से अधिक सरकारी गाड़ियां उस समय अचानक एक-एक कर बंद होने लगीं जब वे डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर रवाना हुई थीं। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Read More : Gang Raped in Birthday Party: सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर गैंगरेप.. बर्थडे पार्टी के बहाने दरिंदों ने युवती को बना डाला शिकार

Ratlam News:  प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डीजल में पानी की मिलावट थी जिससे गाड़ियों के इंजन चलते ही बंद हो गए। इस स्थिति को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सभी प्रभावित वाहनों को पुनः पेट्रोल पंप पर ले जाया गया जहां डीजल की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में स्पष्ट रूप से पानी मिला डीजल पाया गया।

 ⁠

Read More : Ujjain Wife Murder Case: पत्नी का भतीजे से अफेयर! शक में होली के दिन गोलियों से भूना, अब अदालत ने सुनाई आरोपी पति को फांसी की सजा

Ratlam News:  घटना की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप का पंचनामा तैयार किया। साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को भी तत्काल बुलाया गया। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन ने डोसीगांव स्थित उक्त पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।

Read More : Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका

Ratlam News:  बताया जा रहा है कि बीती रात से जारी बारिश के चलते डीजल टैंक में पानी रिसने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है और पेट्रोल पंप संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के चलते प्रशासन को तुरंत इंदौर स्थित एक निजी ट्रैवल एजेंसी से वैकल्पिक वाहन मंगवाने पड़े जिससे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समय पर संपन्न हो सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।