Ratlam News: सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील
सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप...Ratlam News: 12 vehicles of CM convoy stuck on the way
Ratlam News | Image Source | IBC24
- मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां बंद,
- डीजल में पानी मिलने से हड़कंप,
- रतलाम का पेट्रोल पंप सील,
रतलाम: Ratlam News: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने आई दर्जनभर से अधिक सरकारी गाड़ियां उस समय अचानक एक-एक कर बंद होने लगीं जब वे डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर रवाना हुई थीं। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Ratlam News: प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डीजल में पानी की मिलावट थी जिससे गाड़ियों के इंजन चलते ही बंद हो गए। इस स्थिति को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सभी प्रभावित वाहनों को पुनः पेट्रोल पंप पर ले जाया गया जहां डीजल की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में स्पष्ट रूप से पानी मिला डीजल पाया गया।
Ratlam News: घटना की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप का पंचनामा तैयार किया। साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को भी तत्काल बुलाया गया। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन ने डोसीगांव स्थित उक्त पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।
Ratlam News: बताया जा रहा है कि बीती रात से जारी बारिश के चलते डीजल टैंक में पानी रिसने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है और पेट्रोल पंप संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के चलते प्रशासन को तुरंत इंदौर स्थित एक निजी ट्रैवल एजेंसी से वैकल्पिक वाहन मंगवाने पड़े जिससे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समय पर संपन्न हो सके।

Facebook



