पुलिस आरक्षक भर्ती 2020 : राह अब और आसान, हाईकोर्ट का अहम फैसला, इस एक कागज के न होने से नहीं रोक सकते भर्तियां

police constable Bharti 2020 : बड़ी राहत देते हुए, HC ने कहा है कि पंजीयन के अभाव में किसी उम्मीदवार को चयन से वंचित नहीं किया जा सकता

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जबलपुर। police constable recruitment 2020 :  मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन न होने के आधार पर अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए, कहा है कि रोज़गार पंजीयन के अभाव में किसी उम्मीदवार को चयन से वंचित नहीं किया जा सकता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, यहां 550 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन होगा इंटरव्यू

police constable recruitment 2020 : बता दें कि कोरोना के कारण हजारों उम्मीदवारों ने रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं करा पाए थे। जिस पर बिना पंजीयन वालों को चयन समिति ने बाहर का रास्ता दिखाया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्पष्ट किया था।

यह भी पढ़ें :  स्पेन में घुसने के लिए मची भगदड़, 18 प्रवासियों की मौत, दर्जनों पुलिसकर्मियों समेत कई घायल

police constable recruitment 2020 : अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि रोज़गार पंजीयन के अभाव में किसी उम्मीदवार को चयन से वंचित नही किया जा सकता। इसी के साथ ही HC ने फ़िज़िकल टेस्ट में शामिल करने का अंतरिम आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार हफ़्ते बाद होगी।

यह भी पढ़ें :  जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिरा युवक, हो गई मौत

और भी है बड़ी खबरें…