राजधानी से चलने वाली इन ट्रेनों में अब आसानी से मिलेगी रिजर्वेशन सीट, यहां देखें पूरी सूची

Reservation seats will now be easily available in these trains running from Rajdhani, see the complete list here

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Longest Train Route

Reservation seats will now be easily available in these trains : भोपाल : रेल में सफर कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी ,अब सफर के दौरान नहीं होना पड़ेगा परेशान । यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मध्यप्रदेश रेल मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में भोपाल रेल मंडल से शुरू व खत्म होने वाली 12 गाड़ियों में अब सफर के दौरान यात्रियों को खाली बर्थ टीटीई अलॉट कर सकेंगे। यह फैसला रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। जिसके चलते भोपाल एक्सप्रेस के साथ अब हैंड हेल्ड टर्मिनल यानी एचएचटी से टिकट की जांच और खाली सीट अलॉट होने वाली ट्रेनों की संख्या 12 हो गई है।

यात्रा के दौरान अब खाली बर्थ को  टीटीई करेंगे अलॉट

जिसके अनुसार अब गाड़ी संख्या (12155/12156) रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, (22187/22188) रानी कमलापति अधारताल – रानी कमलापति इंटर सिटी एक्सप्रेस, (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, (11272) भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस के अलावा (14814) भोपाल-जोधपुर, (22172) रानी कमलापति -पुणे हमसफर एक्सप्रेस, (02185) रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल, (12192) जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, (12183) भोपाल- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस व (12197) भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस में यह सुविधा मिलने लगी है। गौरतलब है कि गत 21 जुलाई से ट्रेन ( 12155) रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एचएचटी डिवाइस से चलती ट्रेन में टिकट की जांच और खाली सीट के अलॉट करने की सुविधा शुरू की गई थी। लेकिन अब रेल द्वारा लिए गए इस फैसले से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़े: एक दिन में सिर्फ टोस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर…